रामगढ़ : रैयत विस्थापित मोर्चा ने 17 सूत्री मांगो को लेकर समाहरणालय पर दिया धरना
खालिद अनवर
रामगढ़ में मंगलवार को रैयत विस्थपित मोर्चा ने जिला समाहरणालय के समक्ष 17 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.
गौरतलब है कि रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा के नेतृत्व में 17 सूत्री मांगों को लेकर जिले के समाहरणालय के समक्ष हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय प्रदर्सन कर धरना दिया. मौके पर रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा ने कहा के भूमि अधिग्रहण संसोधन विधेयक 2017 व विस्थापन मुद्दों के अलावे हमारी मांग है कि रैयत विस्थापितों को संवैधानिक अधिकार देने के लिए न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए तीन माह के अंदर रैयतों को उनका अधिकार सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा तीन माह के अंदर रैयतों को उनका अधिकार नहीं दिया गया तो आने वाले 5-6-2018 फ़रवरी को जिले में चल रहे सारे परियोजनाओं का उत्पादन ठप कर दिया जायेगा. इसके अलावे आर्थिक नाके बंदी भी की जायेगी. धरने से पहले कार्यकर्ताओं ने एक जूट होकर हजारों की संख्या मे जुलुस निकालते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे.
मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा के अध्यक्षता में केंद्रीय महा सचिव सैनाथ गंझु, राजकुमार महतो, जिला परिसद सदस्य ममता देवी, सोना राम मांझी, एतो बास्के, अनमोल सिंह, महेंद्र पाठक, योधेश्वर सिंह भोक्ता सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.