Abhi Bharat

सीवान : abhibharat.com की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन, कुत्ते के शव को छात्रों से फेंकवाने के मामले में हुई जांच

कुमार विपेंद्र

सीवान के पचरुखी प्रखंड के मटुक छपरा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पिछले दिनों एक कुत्ते के शव को प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों के हाथों फिकवायें जाने के वायरल हुए विडियो को देखने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय पहुँच अपनी जांच पड़ताल की.

विद्यालय पहुंचे शिक्षा विभाग अधिकारियों ने जाँच के क्रम में छात्रों से काफी देर तक पूछ-ताछ किया. इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों के स्टेटमेंट को मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया. छात्रों ने मीडिया की खबरों को सही बताते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक के कहने पर उन्होंने एक कुत्ते की सड़ी-गली लाश को बदबु की परवाह किये बगैर रस्सी से बाँधा और घसीट कर विद्यालय के स्टोर से बाहर ले गए. वहीं मामले की जांच में आये डीपीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक समेत विद्यालय के दो शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मटुक छपरा में कुत्ते के सड़े गले लाश को प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव द्वारा छात्रों से फेंकवाया गया था. जिसकी मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद ये खबर मीडिया में आ गयी. जिसे www.abhibharat.com ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

You might also like

Comments are closed.