सीवान : लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर 12 नवम्बर को नियोजित शिक्षक करेंगे सरकार का पुतला दहन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ सीवान के संयुक्त एक बैठक उतक्रमित मध्य विद्यालय मर्दापुर में आयोजित हुयी. बैठक में मूख्य रूप से जिले में 12 नवम्बर 2017 को पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.
वहीं बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति तानाशाह रवैया अपना रही हैं. विगत पाँच माह से नियोजित शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है. लेकिन इस पर सरकार चुप्पी साधी हुई है. वेतन नहीं मिलने से शिक्षक भुखमरी के शिकार हो रहे हैं और सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को समय से किताबे भी नहीं दे रही है और बच्चों को अंडे देकर समाज मे वाहा-बही लेने की कोशिश कर रही है. साथ ही बैठक में मौजूद जिला सचिव चंदन दूबे ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या अपने अधिकार व हुकूक के लिए भाग लें.
बैठक में जिला प्रवक्ता वसी अहमद गौसी, रविकान्त उपाध्याय, इजहार अहमद, ललन बैठा, गौतम कुमार माॅझी, अजय कुमार, दीपक त्रिपाठी, उमेश कुमार, शहाबुद्दीन, धर्मपाल सिंह, संतोष कुमार गिरी, आमोद कुमार, विजय गुप्ता, सुभाष राम, संजय कुमार, उमेश यादव, सुशील कुमार, नसीम अख्तर व अभिमन्यु कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहें.
Comments are closed.