Abhi Bharat

सीवान : यूपी के कन्नौज में कार दुर्घटना में दो भाईयों की मौत के बाद घर में मचा कोहराम

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के दो लोगों सहित गोपालगंज के कुल चार लोगों की यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. जिसके बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के मेहंदार गाँव निवासी त्रिलोकी सिंह के दो बेटे विनय सिंह व अभय सिंह शनिवार को गोपालगंज निवासी अपने एक मित्र की कार से उसके परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. कार में गोपालगंज निवासी मित्र के घर के चार लोग भी सवार थे. शनिवार की रात कार जैसे ही यूपी के कन्नौज में सौरिख क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंची. एक रोड डिवाइडर से टकरा कर पलटी मार गयी. जिसके बाद कार में आग लग गयी और कार में सवार चालक सहित सभी छ: लोगों की जलकर मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी की कार में बैठे दोनों भाई विनय सिंह और अभय सिंह और एक मासूम बच्ची की लाश कार की खिड़की का सीसा तोड़ते हुए बाहर सड़क पर जा गिरी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी भी शव की शिनाख्त नहीं कर सकी. कारण कि सभी शव जलकर क्षत विक्षत हो चूका था. वहीं मौके से मिली एक मोबाइल फोन के द्वारा पुलिस ने मृत्तको के परिजनों को सूचित किया.

सुचना मिलने के बाद त्रिलोकी सिंह के घर कोहराम मच गया. घर में सभी का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सात बहनों में दोनों भाई काफी मन्नतों के बड़ा पैदा हुए थे. जो कि दिल्ली में अपने चचेरे भाई के साथ बिजनेस करते थे और छठ पर्व के मौके पर अपने घर सीवान के सिसवन स्थित मेहंदार गाँव आये थे. शनिवार को अपने दोस्त की कार से दोनों वापस दिल्ली जा रहे थे कि यह दर्दनाक हादसा हो गया. त्रिलोकी सिंह के बड़े सत्यदेव सिंह सिसवन प्रखंड के उप प्रमुख हैं. घटना के बाद से पुरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

You might also like

Comments are closed.