Abhi Bharat

बेगूसराय : कवि बाबा नागार्जुन की 19वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित

नूर आलम

बेगूसराय में रविवार को आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रगतिशील कवि बाबा नागार्जुन की 19वीं पुण्यतिथि शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वाधान में सर्वोदय नगर में मनायी गई. इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमे शहर के विद्वान, कवि, साहित्यकारों व गणमान्य लोगों ने शिरकत की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि बाबू नागार्जुन कवि प्रकृति से मार्क्सवादी विचारधारा के थे. वहीं अमिय कश्यप ने कहा कि नागार्जुन की रचनओं से गांव की खुशबू आती है. मौके पर मौजूद जदयू नेता अब्दुल हलीम ने कहा कि नागार्जुन रूढ़ीवादी विचारधारा के घोर विरोधी थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने बाबा नागार्जुन के तेल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मौके पर रघुवीर सिंह, प्रो अशोक यादव, राकेश महंत, विवेकानंद झा, अनिल भंडारी, भोला बसंत, पंकज गौतम, रंजन कुमार, देवानंद, अरूण शांडिल्य, राजा कुमार आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.