Abhi Bharat

सीवान : शिक्षक पर गिरा विशालकाय ताड़ का पेड़, दबकर शिक्षक की मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जिरादेई प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत छोटका मांझा पंचायत के मध्य विद्यालय मांझा मलऊ में कार्यरत शिक्षक कलामुद्दीन अहमद (34) का निधन रविवार को 9:00 बजे पूर्वाहन में हो गया. वे जीबी नगर थाना तरवारा क्षेत्र के अंतर्गत चांचोपाली गांव के रहने वाले थे.

अहले सुबह गांव में एक मस्जिद के पास ताड़ का पेड़ काटा जा रहा था. इसी क्रम में उनके शरीर पर विशालकाय ताड़ का पेड़ गिरने से ऑन द स्पॉट मौत हो गई. उनकी मौत से पुरे जिले की शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं उनके विदयालय में शोक सभा का अयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत धारण किया गया.

शिक्षक के निधन पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव सुधीर कुमार शर्मा, जिला सचिव मोहम्मद शाहिद व राजीव रंजन तिवारी, बीआरसीसी हृदयानंद सिंह, संकुल समन्वयक प्रेम किशोर पाण्डेय, जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह , शिक्षक सतीश श्रीवास्तव, मिथिलेश जी, प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी, पूनम देवी, हरेंद्र सिंह, राजेश प्रजापति, मनोज यादव, मुकुल प्रसाद सहित शिक्षक व संघ के पदाधिकारियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. ग्रामीणों का कहना है मस्जिद के समीप ताड़ का पेड़ काटा जा रहा था. अचानक उनके शरीर पर गिरी और मृत्यु हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय थाना, परिजनों व विभागीय अधिकारी को दी गई.

You might also like

Comments are closed.