Abhi Bharat

सीवान : गुठनी प्रखंड के पड़री और चिताखाल में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का हुआ चयन

जनार्दन ओझा

सीवान के गुठनी प्रखण्ड के दो पंचायतों में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का चयन आम सभा के द्वारा किया गया.

विदित हो कि पड़री पंचायत के वार्ड संख्या 3 ताली बुजुर्ग गाँव के हनुमान मंदिर पर आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मात्र तीन आवेदिकाओं ने आवेदन किया था. जिसमे स्वाति रॉय को सेविका के रूप में चयनित किया गया. वहीं सहायिका में द्रोपदी कुअँर का चयन किया गया. स्वाति रॉय को 69.2%, रंजू कुमारी को 60.1% और पुनिता देवी को 58%अंक मिला था. मेरिट के आधार पर स्वाति राय का चयन किया गया.

वहीं चिताखाल के वार्ड संख्या 7 में शालिनी देवी को सेविका और रीना देवी को सहायिका चयनित किया गया. चिताखाल में शालिनी देवी को 58.31%, सुमन तिवारी को 47.5% और विधवा होने के कारण 5 अंक और 52.5%,रेखा देवी का 50% अंक मिला था. मेरिट में अधिक होने के कारण शालिनी देवी का चयन किया गया. जबकि सहायिका के लिये एक रीना देवी का आवेदन ही पड़ा था लिहाजा उनका चयन किया गया. पड़री में किरण देवी सुपरवाइजर और चिताखाल में प्रीति कुमारी ने चयन किया.

You might also like

Comments are closed.