Abhi Bharat

नालंदा : बिहारशरीफ में बन रही थी ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब, भारी मात्रा में कच्ची स्प्रिट और उपकरणों के साथ शराब बनाने की विधि वाली पुस्तकें बरामद

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहारशरीफ में ब्रांडेड नकली शराब बनाये जाने के धंधे का खुलासा हुआ है. घटना बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले की है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने के उपकरणों और सामानों के साथ कच्चा स्प्रिट और शराब बनाने की विधि वाली पुस्तको को बरामद किया है.

बता दें कि रविवार को बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैगनाबाद मोहल्ले में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब निर्माण के फैक्ट्री खुलासा किया. कार्रवाई की भनक पाकर धंधेबाज कारु चौधरी भागने में सफल रहा. वहीं मौके से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट, तैयार विभिन्न ब्रांडों की नकली अंग्रेजी शराब, सिलेंडर, पैकिंग मशीन, लेबल, कैप, कई किताब व अन्य सामान बरामद हुआ. कारोबारी किराए के मकान में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित कर रहा था. बरामद पुस्तक में शराब निर्माण की विधि है. अंदेशा है कि धंधेबाज किताब पढ़कर शराब निर्माण करता था, ताकि पीने वाले को देखने और पीने में कोई फर्क न लगे.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि किराया के मकान में कारु चौधरी नकली अंग्रेजी शराब निर्माण कर रहा था. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके से सात गैलेन कच्चा स्प्रिट, तैयार विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब, पुस्तक व अन्य सामान जब्त हुआ. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.