सीवान मंडलकारा में बंद कैदी मोबाइल से बातचीत करते धराया,मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज,मंडलकारा प्रशासन पर उठे सवाल
सीवान मंडलकारा प्रशासन की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुयी है.मंडलकारा में ड्यूटी पर नियुक्त एक आरक्षी ने एक कैदी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है.बताया जाता है कि सीवान जेल में बंद राजू नामक एक कैदी जेल के बाथरूम के बाहर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था.जिसपर जेल सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षी की निगाह पड़ गई और आरक्षी ने कैदी राजू से मोबाइल छीन जब्त कर लिया.वहीं इस घटना के बाद से सीवान जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने मीडिया का फोन रिसीव करना बंद कर दिया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,मामले में जेल प्रशासन द्वारा मुफस्सिल थाना में कैदी राजू के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.हालाकि पुलिस के अधिकारी भी इस बाबत स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं.वहीं सूत्रों की माने तो जेल से मोबाइल बरामदगी का यह मामला तीन दिनों पुराना है.गौरतलब है कि पूर्व में भी सीवान जेल से मोबाइल फोन सहित कई आपत्ति जनक सामान कैदियों के पास से बरामद होते रहे हैं.जेल गेट से लेकर हर जगह लगे सीसीटीवी कैमरे और घन जांच पड़ताल इ लिए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के बावजूद जेल के अंदर मोबाइल फोन पहुंचना जेल प्रशासन और अधिकारियों की लापरवाही के साथ साथ उनकी मिली भगत को उजागर कर रहा है.
Comments are closed.