नालंदा : पढ़ाई बाधित होने से नाराज नालंदा कॉलेज के छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
नालंदा में गुरुवार को पंचायत चुनाव को लेकर नालंदा कॉलेज को प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लिए जाने से नाराज नालंदा कॉलेज के छात्रों ने जिला प्रशासन के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज को प्रशासन के कब्जे में लिए जाने से पढ़ाई बाधित होने का आरोप लगाया.
बता दें कि हर बार जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में नालंदा कॉलेज का उपयोग किया जाता है. जिसके कारण उतने दिनों तक छात्रों की पढ़ाई बाधित रहती है. इस बार भी पंचायत चुनाव को लेकर इसका उपयोग किया जा रहा है. दो साल से लॉकडाउन के बाद पढ़ाई शुरू हुयी थी.
छात्र नेता प्रिंस पटेल ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व हमने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की मांग की थी. क्योंकि फॉर्म भरने के समय उपस्थिति को भी अनिवार्य कर दिया जाता है. मगर चुनाव के कारण उनलोगों की पढ़ाई बंद हो गयी है. ऐसे में वे किस तरह फॉर्म भरेंगे या फिर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकेगें. छात्रों ने कॉलेज परिसर से लेकर गेट तक रैली निकालकर घंटों प्रदर्शन किए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.