सीवान : स्वामी विवेकानंद की ऐतिहासिक व्याख्यान की वर्षगांठ पर क्रीड़ा भारती ने निकाली साइकिल रैली
सीवान में स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो, धर्म संसद में दिये गए ऐतिहासिक संबोधन के वर्षगांठ व राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा के समापन के अवसर पर शनिवार को क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में शहर के गांधी मैदान से एक साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल जेपी चौक, बबुनिया मोड़, फतेहपुर बाईपास एवं बीएल दास मोड़ से अस्पताल रोड़ होते हुए फतेहपुर स्थित साधु सदन में जाकर समाप्त हुयी. साइकिल रैली का नेतृत्व क्रीड़ा भारती सीवान के कार्याध्यक्ष, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, प्रांत कोषाध्यक्ष रोहित सिंह व कार्यक्रम संयोजक इंदल कुमार सिंह कर रहे थे.
वहीं साइकिल रैली के समापन के मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीवान जिला कार्यवाह सुनील कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और उनके द्वारा शिकागो में दिया गया संदेश आज 128 वर्ष के बाद भी प्रसांगिक है. जिला कार्यवाह ने कहा कि शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने बोलते हुए कहा था कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया. वहीं क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि 11 सितंबर 1893 शिकागो के विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद ने भारत की उदार आध्यात्मिकता और संस्कृति से विश्व का परिचय कराया था. आज हम शिकागो धर्म संसद में स्वामी जी के द्वारा दिए गए ऐतिहासिक उद्बोधन के वर्षगांठ के अवसर पर सीवान में साइकिल रैली आयोजित कर स्वामी विवेकानंद को क्रीड़ा भारती की ओर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम संयोजक इंदल कुमार सिंह ने कहां कि आज के इस रैली में कुल 137 साईकिल सवार रैली में शामिल हुए. रैली को सफल बनाने में महावीरी स्कूल के छात्रों, सीवान ताइक्वांडो क्लब, गांधी मैदान व भारतीय मार्शल आर्ट क्लब, बिंदुसार बुजुर्ग के सदस्यों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. क्रीड़ा भारती सीवान रैली में शामिल सभी बंधुओं के के प्रति अपना आभार प्रकट करती हैं.
साइकिल रैली में नवीन सिंह परमार, डॉ सुधीर कुमार सिंह, रवि कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विजय पांडेय, मनोज कुमार सिंह, हिन्दूत्वेन्द्र उपाध्याय, बृजनंदन सिंह, कोच सोनू कुमार सोनी व संजय कुमार, शुभम कुमार, समर प्रताप, निलेश सिंह, प्रकाश प्रताप ‘सोनू’, उदय सिंह, बाबू गुप्ता, बुलेट पटेल, परमा मांझी, श्रवण कुमार एवं प्रवीण सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.