बेगूसराय : गणेश चतुर्थी पर नदी में स्नान करने गए पिता-पुत्र की डूबकर मौत
बेगूसराय में नावकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत टेकनपुरा बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पिता व पुत्र की डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की है. डूबने वाले चेरिया बरियारपुर के जोगी सदा 45 वर्ष तथा पुत्र गोलू सदा 8 वर्ष का बताये गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र दोनों टेकनपुरा अपने संबंधी वकील सदा के यहां आये थे. वकील सदा ने बताया कि गणेश चतुर्थी का पर्व होने के कारण पिता व पुत्र नदी में स्नान करने गये थे. नदी में स्नान करने के समय पैर फिसलने के कारण और नदी की तेज धारा के कारण डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उनकी खोजबीन की गयी लेकिन रात हो जाने के कारण सफलता नहीं मिल सकी.
वहीं घटना की सूचना पाकर सीओ राकेश सिंह यादव, थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन, जेएस आई अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे. काफी अंधेरा हो जाने के कारण डूबने वाले को ढूढने का काम बंद कर दिया गया. शनिवार को एसडीआरएफ की टीम आने के बाद पुनः लाश की खोजबीन हुई और पिता पुत्र दोनों का लाश मिल गया. मौके पर एसडीआरएफ की टीम में हरेश्वर सिंह, श्रीकान्त, धीरज कुमार, राजेश कुमार, सरोज कुमार, चंदन कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि आजाद सहनी, निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार एवं छोटू कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.