Abhi Bharat

सीवान : राष्ट्रीय लोक अदालत में 1005 मामलों का हुआ निष्पादन

सीवान में शनिवार को नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (नालसा) के निर्देशालोक में व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें गठित कुल 11 न्यायिक बेंचों में पक्षकारों के मामलों का देर शाम तक निस्तारण किया जाता रहा.

इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने बताया कि इस बार लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लगभग छः हजार से अधिक नोटिस पक्षकारों को भेजा गया है. कार्यक्रम का उदघाटन मेडिएशन सेंटर में आयोजित समारोह में दीप प्रज्वलित कर जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजित कुमार सिन्हा ने किया. उदघाटन समारोह में एडीजे-1 एके झा, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद, सचिव प्रेम कुमार सिन्हा सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं लोक अदालत के पैनल अधिवक्ता एवं बैंक तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. लोक अदालत के आयोजन में किसी तरह की परेशानी न हो एवं उसकी सफलता के लिए इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल, रेडियो स्नेही तथा लायंस क्लब के द्वारा हेल्प डेस्क एवं मास्क, सेनिटाइजर तथा पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी.

बता दें कि राष्ट्रीय लोकअदालत में आज कुल 1005 मामलों का निष्पादन हुआ. जिसमें विवाद पूर्व वाद के 457 मामलों में समझौता राशि 3 करोड़ 68 लाख 7 सौ 10 रूपये निश्चित हुआ. जिसमें पक्षकारों ने 93 लाख 17 हजार 1 सौ 94 रूपये नकद जमा कर अपने अपने मामलो का निष्पादन करा लिया. वहीं विभिन्न न्यायालयों में लंबित बड़े पैमाने पर कुल 548 मामलों का भी आज निष्पादन कर दिया गया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.