गोपालगंज : बैकुंठपुर के दिघवा व महुआ गांव में बीमार बच्चों का सर्वे शुरु
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा एवं महुआ गांवों में वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों से बीमार बच्चों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में सर्वे शुरू कर दिया गया है. शनिवार को अस्पताल के मीटिंग हॉल में आशा कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टरों की आपात बैठक हुई.
बैठक में निर्देश दिया गया कि वैसे बच्चों की सूची तैयार किया जाए जो बच्चे पहले जेई टीका से वंचित हैं. जिन बच्चों को जेई का टीका पहले लगाया जा चुका है. सूची में उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता है. महुआ एवं दिघवा गांवों में दो बच्चों की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जापानी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण का फैसला दोनों गांव में कराने के लिए लिया है. सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो ने बैकुंठपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह को वैक्सीनेशन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. जिसमें दोनों गांवों में डोर-टू- डोर सर्वेक्षण कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. एमओआईसी ने बताया कि निर्देश के आलोक में कर्मियों की बैठक कर सर्वे के लिए रवाना कर दिया गया है.
बैठक में डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ आफताब आलम, डॉ मनीष कुमार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ शशि शेखर, डॉ शशि गुप्ता एवं डॉ कुमार निशांत सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.