कैमूर : बच्चों के बीमार होने की बढ़ी संख्या, जिला स्वास्थ्य विभाग हुआ हाई अलर्ट
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां यूपी में लगातार बच्चों में फैल रहे बुखार को लेकर कैमूर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. आम दिन के अपेक्षा बच्चों में बुखार खांसी की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसको लेकर लगातार भभुआ सदर अस्पताल में एसएनसीयू में बच्चों की भर्ती हो रही है.
बुधवार की बात की जाए तो 35 बच्चों का इलाज किया गया. जिसमें कुछ बच्चों को भर्ती भी किया गया. वहीं कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए भी सदर अस्पताल तैयार है. जिससे बच्चों को बीमारी से रोका जा सके. भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस समय हमारे यहां भी बच्चों के बीमार होने की संख्या बढ़ गई है. ज्यादातर खांसी और बुखार से पीड़ित बच्चे यहां इलाज के लिए लाये जा रहे हैं. जिसमे करीब 30 से 32 बच्चों का यहां इलाज किया गया है और दो बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि हम बच्चों के पैरेंट्स से चाहेंगे कि बच्चों पर ध्यान दें. बच्चों को ज्यादा साफ सुथरा रखें ताकि बच्चें किसी भी बीमारी से बच सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरे लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग कैमूर काफी अलर्ट है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.