कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल में वेतन नहीं मिलने से नाराज डाटा ऑपरेटर एंव सहायक कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार, 11 को जाएंगे सामूहिक हड़ताल पर
कैमूर के सदर अस्पताल भभुआ में वेतन नहीं मिलने से नाराज डाटा ऑपरेटर और सहायक कर्मियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए अपनी मांगो के समर्थन ।के प्रदर्शन किया और 11 सितंबर से सामूहिक हड़ताल पर जाने की घोषणा की.
बता दे कि डाटा ऑपरेटरों का पिछले 12 माह से और सहायकों का आठ माह से वेतन बंद है. बार-बार वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई पर आज तक सुनवाई नहीं हुई. जिससे नाराज स्वास्थ्य कर्मी 11 सितंबर से सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे. वहीं डाटा ऑपरेटर सुब्रमण्यम ने बताया कि किसी को 12 माह का वेतन भुकतान नहीं कराया गया है तो किसी को आठ माह का. जिससे हम डाटा ऑपरेटरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर हम लोग अस्पताल के डीपीएम और सिविल सर्जन को भी कह चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा भी केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. उनके द्वारा कहा जा रहा है कि एक से डेढ़ महीने में आप लोग का पेमेंट हो जायेगा, अभी कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम चल रहा है. लेकिन हम लोग चाहते हैं कि हमारा वेतन का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाय. क्योंकि हम लोगों के वेतन भुगतान नही होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हम डाटा ऑपरेटरों का वेतन का भुगतान जल्द नहीं किया गया तो हम लोग सीएस कार्यालय पर धरना देने को बाध्य हो जाएंगे. जब तक हमारे वेतन का भुगतान नहीं होता तब तक हम लोग कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.