नालंदा : एसबीआई के अधिकारियों ने ऋणी के मकान को किया सील
नालंदा में गुरुवार को एसबीआई के बड़ी पहाड़ी शाखा के प्रबंधक दिनेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने शहर के सोहसराय में ऋणी सुनीता देवी के मकान को सील कर दिया.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2015 में ऋणी ने मेसर्स स्वाति इंटरप्राइजेज के नाम पर 10 लाख का लोन लिया था. इसका अब तक चुकता नहीं किया गया. यह राशि 2021 में बढ़कर सूद समेत 14 लाख 81 हजार 420 रुपए हो गया. बार-बार नोटिस देने के बाद भी लोन की अदायगी नहीं की गयी. इसके बाद डीएम द्वारा मकान सील करने का आदेश मिला. इसी आदेश पर दंडाधिकारी सीओ धर्मेंद्र पंडित व पुलिस बल की मदद से कार्रवाई की गयी. लोन अदायगी नहीं होने पर एक सप्ताह के बाद नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी. उन्होंने डिफॉल्टर ऋणियों से समय पर किस्त जमा करने की अपील की है. नहीं तो उनके साथ भी यही कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर विनय कुमार, नीरज सिंह, अविनाश कुमार, चंदन कुमार व अन्य मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.