सीवान में पत्रकार की पिटाई और गिरफ्तारी से जिले भर के पत्रकार आन्दोलन पर, डीडीसी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को दैनिक जागरण अख़बार के एक पत्रकार के साथ सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा किये गये दुर्व्यवहार और फिर नगर थाना पुलिस के उसे गिरफ्तार कर जम कर पिटाई किये जाने और हाजत में बंद कर देने की घटना के विरोध में सोमवार को पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी.
स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित इस बैठक में जिले भर के सभी मीडिया हाउस और सभी संगठनो के पत्रकारों ने शिरकत की. सभी ने एकमत से घटना की निंदा करते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक और नगर थाना इन्सपेक्टर सुबोध कुमार के खिलाफ कारवाई किये जाने की बाते कही. जिसके बाद पत्रकारों ने उप विकास आयुक्त राज कुमार से उनके आवास पार जाकर मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगो का ज्ञापन दिया. साथ ही इस घटना के विरोध में कल जेपी चौक पर पत्रकारों के विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की.
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि अगले दस दिनों तक कोई भी पत्रकार पुलिस और डॉक्टरों की उपलब्धि अथवा उनकी समस्या से जुड़ी किसी भी प्रकार की खबर को न तो संकलित करेगें और ना ही संवाद प्रेषित. बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब सीवान के महासचिव अरविन्द कुमार पाण्डेय ने की जबकि बैठक को मुख्य रूप से प्रेस क्लब के मनोनीत अध्यक्ष कैलाश प्रसाद कश्यप ने संबोधित किया. वहीं सभी पत्रकारों ने एक-एक कर आपनी राय रखी. अध्यक्ष कैलाश प्रसाद कश्यप ने कहा कि जब तक आरोपी चिकित्सक मोहम्मद नेसार और नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और वे सस्पेंड नहीं किये जाते पत्राक्रो का आन्दोलान जारी रहेगा. बैठक में जिले के सभी प्रखंडो के पत्रकारों ने भी शिरकत की.
Comments are closed.