रामगढ़ : दिल्ली में संसद भवन पर आयोजित अखिल भारतीय किसान महासभा के महाधरना में शामिल होने लिए कार्यकर्त्ता हुए रवाना
खालिद अनवर
दिल्ली के संसद भवन के समक्ष एक नवंबर से पाँच नवंबर तक आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा के ओर से महाधरना मे शामिल होने के लिए गुरूवार को रामगढ़ से सैकड़ो कार्यकर्त्ता दिल्ली रवाना हुए.
गौरतलब है कि झारखण्ड के किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर 1 तारीख से 5 तारीख तक दिल्ली के संसद भवन के समक्ष अखिल भारतीय किसान सभा के ओर से महाधरना का आयोजन किया गया है. जिसमे अखिल भारतीय किसान सभा के सेकड़ों कार्यकर्ता व नेता संसद भवन के सामने पहुँच रहे है. इस दौरान आज महाधरना मे शामिल होने के लिए पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, भाकपा राज्य सचिव के डी सिंह, झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव महेन्द्र पाठक, मंगल ओहदार व बीएन ओहदार सहित कई लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर किसान सभा के महासचिव महेन्द्र पाठक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की रघुवर सरकर दोनों किसानो की जमीन छीनने के लिए आतुर है. इसी लिए भूमि अधिग्रहण 2013 कानून को लागु नही कर रहे हैं. सरकार किसानो पर गोली चलवा कर हत्या करवा रही है. झारखण्ड राज्य संम्पन्न होने के बावजूद तीन महीने में 8 किसानो ने आत्महत्या कर ली और तीन लोग भूख से मर गए. इन्ही सब मुद्दों को लेकर हमलोग दिल्ली के संसद भवन के समक्ष धरना के माधयम से सरकार को आगाह करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जायेगा.
Comments are closed.