कैमूर : डीएम ने मुहर्रम पर्व को लेकर की बैठक, कोविड 19 के गाइडलाइन के तहत ही पर्व मनाने का दिया निर्देश
कैमूर में मंगलवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर बैठक की गई. जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ही मोहर्रम पर्व को मनाया जाए.
कैमूर जिला पदाधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई कि मोहर्रम त्यौहार को सामूहिक रूप से ना मनाते हुए व्यक्तिगत स्तर पर मनाया जाए और सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुपालन में किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलूस, प्रदर्शन, हथियारों का प्रयोग यथा तलवार, भाला इत्यादि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
इसके साथ ही डीएम ने सभी ताजिया कमिटी के लोगों को निर्देश दिया कि मोहर्रम पर्व में ढोल, नगाड़े, डीजे साउंड इत्यादि का भी प्रयोग नहीं किया जाएगा. उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन यथा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन करते हुए त्यौहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.