कैमूर : अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पति-पत्नी समेत चार की मौत
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के पतेलवा गांव के समीप मोहनिया रामगढ़ पथ पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. जिसमे घटनास्थल पर ही दो की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया, जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई.
बताते चलें कि स्कार्पियो सवार सभी रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव के बताए जा रहे हैं. दरअसल, स्कॉर्पियो में सवार दीपू पासवान और उनकी पत्नी संगीता देवी एवं शिवम चौधरी, रुकमीना देवी सभी चारों मोहनिया अनुमंडल अस्पताल से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर अपने गांव रामगढ़ के गोड़सरा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में मोहनिया के पतेलवा गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें घटनास्थल पर ही पत्नी संगीता देवी एवं पति दीपक पासवान की मौत हो गई. वहीं घटना में शिवम चौधरी एवं रुकमीना देवी दोनों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे थें. जिनको चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं बनारस जाने के दौरान इन दोनों की भी रास्ते मे मौत हो गई.
इस संबंध में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हुई है. जबकि एक महिला एवं एक पुरुष गंभीर रूप से घायल है जिनको बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार उन दिनों की भी रास्ते में मौत हो गई. जिला पार्षद सुनील सिंह कुशवाहा ने बताया कि स्कॉर्पियो में चार लोग सवार होकर मोहनिया से कोविड का वैक्सीन लेकर अपने गांव जा रहे थे. यह घटना रामगढ़ मोहनिया पथ पर हुई है. दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जिनकी रास्ते में मौत हो गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.