Abhi Bharat

कैमूर : महादलित बस्ती में घरों में घुसा पानी, लोगों ने आवास के लिए डीएम से लगाएं गुहार

कैमूर में महादलित लोगो को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लगातार दो दिनों से हुई बारिश के कारण कई मिट्टी के दीवार गिरा तो वहीं मंगलवार को पानी के जल जमाव से परेशान महादलित बस्ती के दर्जनों लोगों ने डीएम से आवास देने की गुहार लगाई. मामला भगवानपुर प्रखण्ड के पास महादलित बस्ती का है.

महादलितों का कहना है कि 150 परिवार नहर के पिड पर रहते हैं. पर आज तक पीएम आवास नहीं मिला ना ही हमलोगों का शौचालय बना. जबकि जिला ओड़िएफ हुए दो साल होने को है. महादलित बस्ती में बारिश के कारण लोगों का घर गिर गया है, हर तरफ पानी का जल जमाव हो गया है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सर छिपाने के लिए जगह दे, जिससे हमलोग परिवार को सुरक्षित रख सके. हम लोग वहां कई वर्षो से रहते आ रहे हैं, अब यहां से भी आसरा छीन जाएगा तो हम लोग अपने परिजनों का गुजारा कहां करेंगें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.