कैमूर : दुर्गावती नदी के पानी से नदी में तब्दील हुआ मिरियां गांव, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
कैमूर में हो रहे दो दिन से लगातार बारिस की वजह से कैमूर की सभी नदिया उफान पर है. वहीं दुर्गावती नदी का पानी मिरियां गांव में समा गया है जिससे गांव का नजारा नदी की तरह हो गया है. चारों तरफ पानी भर जाने से खेत में लगी सभी फसले डूब गई है, जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं.
वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस समस्या से निजात पाने के लिए गुहार लगाई है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से हो रहे लगातार बारिस की वजह से हमारा गांव बहती नदी में तब्दील हो गया है. क्योंकि हमारे गांव के बगल में ही दुर्गावती नदी है जो ज्यादा उफान पर बह रही है. जिसके कारण हमारे गांव में ज्यादा पानी भर जाने से काफी परेशानी हो रही है. लोग लाठी-डंडे के सहारा पर चल रहे हैं. इसके साथ ही गांव में फसल की भी भारी क्षति हुई है और जिसके वजह से गांव में कई मकान भी गिर चुका है. गांव के चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हमारी फसल वाले खेत भी डूब गयेहैं जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
वहीं मिरियां गांव के ग्रामीणों ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है कि जो भी हम ग्रामीणों का नुकसान हुआ है उसका मुआवजा जिला प्रशासन और सरकार के द्वारा हमे दिया जाय ताकि हम ग्रामीणों की कुछ मदद हो जाये. इसके साथ ही गांव का नाजारा कुछ इस तरह हो गया है कि ग्रामीणों को चलने में पता नहीं चल रहा है कि कहां गढ्ढा है और कहां समतल है. जिसके कारण कई लोग आने जाने में पानी मे गिर जा रहे हैं. गनीमत यह है कि ग्रामीणों के देखने के बाद गिरे हुए लोगों और बच्चों को तो बचा लिया जा रहा है लेकिन कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.