कैमूर : भैंस चराने गए किशोर की पानी के तेज बहाव में डूबने से मौत
कैमूर में गुरुवार को भैंस चराने गए 15 वर्षीय किशोर की करमचट नहर पार करने के दौरान उसमें डूब कर मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना भगवानपुर के ओरगाई गांव की है.
बताया जाता है कि ओरगाई गांव निवासी शिवशंकर बिंद का 15 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण बिंद गांव के बगल में स्थित जंगलों में भैंस चरा रहा था. उसी बीच वहां से गई करमचट नहर को पार कर रहा था कि पानी के तेज बहाव के कारण उसमें बह गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद गांव के ही बच्चों ने उसे डूबते हुए देखा तो शोर-गुल कर ग्रामीणों को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद युवक को निकाला गया और भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मृतक के पड़ोसी रंजीत पासवान ने बताया कि भैंस चराने गया था. नहर को पार करने के दौरान तेज पानी के बहाव में बह गया और आगे जाकर बिम्मा में फंस गया था. जिसके बाद गांव के बच्चों ने बताया कि पानी मे डूबा है मगर बाहर नहीं आया है. जिसे काफी मशक्कत के बाद उसे फंसे बिम्मे से बाहर निकाला गया और बिना देर किए भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया. लेकिन चिकिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हम लोग चाहते हैं कि गरीब परिवार का बच्चा है, इसके परिजनों को आपदा के तहत जिला प्रशासन मुआवजा दे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.