सीवान में कुशवाहा अधिकार आन्दोलन समिति द्वारा विशाल कुशवाहा सम्मलेन आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को कुशवाहा अधिकार आन्दोलन समिति द्वारा विशाल कुशवाहा सम्मलेन का आयोजन हुआ. स्थानीय दरोगा प्रसाद राय कॉलेज में आयोजित इस सम्मलेन का उद्घाटन कुशवाहा अधिकार आन्दोलन समिति के अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.
सम्मेलन की अध्यक्षता रामाजी कुशवाहा ने किया जबकि मंच का संचालन गोपालजी कुशवाहा ने किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए रवि कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज की संख्या पुरे बिहार में लगभग 30 प्रतिशत है लेकिन सरकार द्वारा राज्य की इस बड़ी आबादी की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुशवाहा समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल न करके इसे बांटने का काम किया है. रवि कुशवाहा ने कहा कि हमारी मांग है कि हमे अपना हक़ और अधिकार देते हुए सरकार कुशवाहा समाज को भी अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करें. साथ ही उन्होंने कहा की कुशवाहा समाज के 90 प्रतिशत लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं करेगी तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा.
मौके पर विजय सिंह कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, प्रह्लाद कुशवाहा व मृत्युंजय कुशवाहा सहित सैकड़ो की संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.