नालंदा : महंगाई के विरोध में समराज विकास पार्टी ने पीएम का फूंका पुतला
नालंदा में पेट्रोल डीजल के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे आम जनता त्राहिमाम है महंगाई के विरोध में समराज विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने मंगलवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर पीएम का पुतला दहन किया.
इस अवसर पर दिलीप कुमार ने कहा कि सरकार मंहगाई पर अंकुश लगाने में फेल है. उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. मंहगाई के कारण चारों तरफ त्राहिमाम मची है। यह सरकार टैक्स वसूली सरकार बनकर रह गयी है. पेट्रोलियम टैक्स वसूली केन्द्र बन चुका है. जनता रसोई गैस, खाद्य तेल एवं बिजली की बढ़ती कीमतों से परेशान है. लेकिन, सरकार को इनकी परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है. सरकार मंहगाई पर तत्काल कदम नहीं उठाती है, तो हमारी पार्टी देशव्यापी आन्दोलन करेगी.
पुतला दहन कार्यक्रम में अमोद कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, ऋषि राज कुमार, राजीव चौहान, कृष्णमुरारी कुमार, राजोचित बिंद, मन्नु मेहता, रमेश चन्द्रवंशी, विपिन कुमार, बाल्मीकी पासवान, मंती देवी, सुशीला देवी, सुनील आनंद, सुबोध पंडित, चांद आलम, असगर भारती, विनय कुमार, मुकेश कुमार व अन्य मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.