सीवान की चार बेटियों का बिहार की सब जूनियर फुटबॉल टीम के 18 सदस्यीय टीम में हुआ चयन
अभिषेक श्रीवास्तव
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा मणिपुर के इम्फाल में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 15 बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप हेतु घोषित बिहार की 18 सदस्यीय टीम में सीवान के मैरवा की तीन बेटियां साबरा खातून, ज्योति तिवारी व पल्लवी कुमारी और असांव की खुशबू कुमारी का चयन हुआ है.
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि चयनित चारों खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा की खिलाड़ी हैं. वर्तमान में साबरा खातून, ज्योति तिवारी और पल्लवी कुमारी एकलव्य आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केन्द्र मैरवा धाम की प्रशिक्षु हैं. जबकि खुशबू कुमारी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की प्रशिक्षु है. संजय पाठक ने बताया कि चयनित चारों खिलाड़ियों में से ज्योति तिवारी व साबरा खातून पिछले साल राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी हैं. वहीं पल्लवी कुमारी व खुशबू कुमारी पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है. कोच संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन समस्तीपुर के ढोली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हुआ. यह प्रशिक्षण 20 से 24 अक्टूबर 2017 तक आयोजित हुआ.
बताते चलें कि चारों बेटियां उन परिवारों से हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. जहाँ ज्योति तिवारी के पिता सेवतापूर निवासी रामेश्वर नाथ तिवारी एक छोटे किसान हैं. वहीं खुशबू के पिता शनिचरा टोला आसांव निवासी पंचदेव यादव भी खेतिहर मजदूर हैं. साथ ही साबरा खातून के पिता सुधन अंसारी पंक्चर बनाने का काम करते हैं. जबकि पल्लवी के पिता हरनाथपुर निवासी अभय यादव भी दूकान पर मजदूरी करते हैं. फिर अपनी बेटियों के हौसले को उड़ान भरने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
सीवान की इन चारो बेटियों के बिहार टीम में शामिल होने पर काशीनाथ मिश्रा, मुनिब अंसारी,रमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार दूबे, श्रीकांत यादव, सरपंच विमल ओझा, नौतन प्रखंड के प्रमुख पति राजेश पांडेय, मठीया पंचायत के मुखिया पति, जीतेन्द्र दूबे अरूण पांडेय, सुनील ओझा सहित कई लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.
Comments are closed.