Abhi Bharat

सीतामढ़ी : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का मदरसा रहमानिया मेहसौल में स्वागत, मंत्री से हॉस्टल और क्लास रूम की मांग

सीतामढ़ी में अपने दो दिवसीय दौरे पर आये अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बुधवार को सीतामढ़ी भ्रमण कार्यक्रम में मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया मेहसौल पहुंचे. जहां मदरसा रहमानिया मेहसौल के सचिव मो जफर हाशिम एवं पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली ने मंत्री मो जमा खान का स्वागत किया. वहीं सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य ने मदरसा में छात्रावास की कमी एवं क्लास रूम की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

गौरतलब है कि मदरसा रहमानिया मेहसौल 1927 में मकतब के रूप में शुरू हुआ था, जो तरक्की की मंजिल तय करते हुए आज फाजिल तक की शिक्षा के लिए मशहुर है. मदरसा सीतामढ़ी के दिल अल्पसंख्यक बहुल मेहसौल गांव में स्थापित है. जिसकी गिनती उतरी बिहार के मुख्य मदरसा में की जाती है. जिला में शिक्षा की रौशनी फैलाने में मदरसा रहमानिया का महत्वपुर्ण योगदान है. जहां से अल्पसंख्यक समुदाय के अनगिनत दिनी एवं मिल्ली समस्याओं का समाधान होता रहा है. मदरसा में इस्लामी शिक्षा के साथ साथ तकनीकि एवं व्यवसायिक कोर्स भी कराया जाता हैं. मानव संसाधन विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में कम्पयुटर कोर्स एवं सिलाई, कटाई की तकनीकि एवं व्यवसाकि शिक्षा भी दी जाती है. लगभग 100 छात्र / छात्राएं हर वर्ष कोर्स कर रोजगार पा रहे है.

सचिव मो जफर हाशिम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 05 मई 2013 को मदरसा रहमानिया के प्रांगन में 100 बेड के छात्रावास निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा जिला स्तर पर भेदभाव का शिकार हो गया. मदरसा में विभिन्न कोर्स की पढ़ाई होती है. लगभग 250 छात्र के ठहरने और खाने की व्यवस्था मदरसा द्वारा नि:शुल्क कराया जाता है. इन छात्रों के लिए क्लास रूम एवं छात्रावास की सख्त जरूरत है. मदरसा कार्यकारिणी के सदस्य मंत्री मो जमा खान से मदरसा रहमानिया मेहसौल को 100 बेड का छात्रावास एवं 6 क्लास रूम एमएसडीपी योजना से स्वीकृति देने की मांग की. मंत्री मो जमा खान ने निर्माण के लिए आशवासन दिया.

इस मौके पुर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, विधान पार्षद रामेश्वर महतो, प्राचार्य अब्दुल अहद, अब्दुल सलाम, अध्यक्ष शकील अख्तर उर्फ नईम अहमद, मो आरिफ हुसैन, मो नौशाद आलम, अशरफ अली, अजीजुर्रहमान कुरैशी, मो अलीम उर्फ आरजू, शिक्षक मो मजहर अली राजा, सुजीत झा, कलीम डब्बू, राहुल सिंह मो बशारत करीम गुलाब, बशीर अंसारी, मो जौहर अली ताज, नजरुल होदा, अब्दुल कादिर,अब्दुल खालिक, मो मुस्तफा, हाजी मो मोख्तार आलम, हाजी मो हशमत हुसैन, मो हाशिम समेत अन्य लोग मौजूद थे. (संवाद सहयोगी अरमान अली के साथ किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.