बेगूसराय : बरौनी में अप्रवासी मजदूर एवं किसानों का 26 दिवसीय आर्गेनिक फटिलाईजर उत्पादन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बेगूसराय में बरौनी प्रखंड अन्तर्गत वभनगामा पंचायत के वभनगामा दुग्ध उत्पाद समिति के सभागार में अप्रवासी मजदूर एवं किसानों का 26 दिवसीय आर्गेनिक फटिलाईजर उत्पादन का प्रशिक्षण शिविर शुरु किया गया. जिसमें 60 प्रतिभागी ने भाग लिया. शिविर का उद्धघाटन नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव प्रों संजय गौतम कृषि वैज्ञानिक डॉ रामपाल दुग्ध समिति अध्यक्ष गुलशन कुमार उन्नत कृषक राजनारायण सिंह सर्वसेवा के सचिव चंद्रप्रकाश पोद्दार ने सयुंक्त रुप से किया.
मौके पर प्रो संजय गौतम ने कहा आधुनिक जीवन शैली में बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय है रसायनिक खाद का उपयोग कम करें और कृषक वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कम करें और आर्गेनिक खेती करें. आज हमारे बीच में कैंसर लीवर हार्ट ऐटेक ऐसे बीमारी का बढ़ना रसायनिक पदार्थ का उपयोग के कारण हो रहा है. साथ ही कृषि शिक्षा और स्वास्थय से सामाजिक सरोकार को जोडे़. वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ रामपाल ने कहा कि रसायनिक खाद का उपयोग करते करते हमारी मिट्टी बंजर हो गई है. कुछ फायदे के लिए रसायनिक खाद का उपयोग कर किसान आगे आने वाले समय में इसका नुकसान उठाएंगें. जैविक खाद मिट्टी की शक्ति को बचाता है, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर भी देता है. मिट्टी में सभी तरह के किटाणु रहते है, सभी का जिदां रहना जरुरी है. ये मिट्टी की शक्ति को कभी कम होने नहीं देगें. वहीं कृषक राजनारायण ने कहा कि आज 20 बर्षो से हम जैविक खाद का उपयोग कर रहे है.
मौके पर ईटीआई से आशीष रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता मो गुलजार, सुरेश पोद्वार एवं धीरज कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सर्वसेवा के सचिव चंद्रप्रकाश पोद्दार ने किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.