पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद रामकृपाल यादव ने किया योगाभ्यास
पटना में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास किया और प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन भी सुना. उसके बाद होटल गली में गांधी मैदान के मॉर्निंग वॉकरों द्वारा आयोजित योग शिविर में भी भाग लिया.
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस बार “योग फ़ॉर वेलनेस” थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में नई पहचान मिली है. आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो भारत का योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है. उन्होंने लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि करें योग, रहें निरोग.
बता दें कि मौके पर पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के पटना ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित सभी नेता और कार्यकर्ता वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम से जुड़े रहे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.