Abhi Bharat

छपरा : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से किया आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन

छपरा में शुक्रवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से छपरा सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज छपरा में भी आरटीपीसीआर जांच मशीन की शुरुआत की गई है. अब कोरोना जांच के लिए सैंपल कहीं बाहर भेजने की जरूरत नहीं होगी. लोगों को पहले जांच रिपोर्ट में ज्यादा समय भी लगता था जो यहा जांच शुरु हो जाने के बाद काफी सहूलियत होगी और सेम्पल जांच आरटीपीसीआर के लिए बाहर भेजे जाने से निजात मिलेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आरटी पीसीआर लैब की सुविधा अबतक जिला में मौजूद नहीं रहने से सैंपल को जांच के लिए पटना भेजना पड़ता था. इस दौरान संदिग्ध मरीज को अपने रिपोर्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था. कोरोना के मामले में जांच रिपोर्ट आने में विलंब को लेकर परेशानी का बड़ा कारण यह है कि संक्रमित व्यक्ति तब तक बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर चुका होता है. आरटीपीसीआर जांच की यहां पर व्यवस्था हो जाने से लोगों को जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना होगा. अब यह सुविधा सारण में उपलब्ध हो गयी है. इस लैब के शुरू होने से कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ेगी. लैब में जरूरत के हिसाब से और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी ताकि इसका इस्तेमाल अन्य जांच में भी किया जा सके. सरकार की ओर से कोरोना की जांच बढ़ाने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है.

इस मौके पर महाराजगंज के सासंद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.