सीवान : समूह बनाकर बैंक से रुपए लेकर सीएसपी जाएं संचालक, बड़हरिया में थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने दिया निर्देश
सीवान के बड़हरिया में सीएसपी संचालक अपने-अपने रूट में समूह बनाकर बैंक से पैसे लेकर जाना सुनिश्चित करें. जिस क्षेत्र में एक से अधिक ग्राहक सेवा केंद्र नहीं है. वे अपने परिचित लोगों के साथ बैंक से पैसे लेकर केंद्र तक जाएं. थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने आज शनिवार को बड़हरिया थाना परिसर में क्षेत्र के सीएसपी संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया.
यह रणनीति हाल के दिनों में सीएसपी संचालकों के साथ सड़क लूट की बड़ी वारदातों से निपटने के लिए बनाई गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक को उसके साथ लूट और हत्या की खबर सामने आ रही है. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक यदि सुरक्षित तरीके से कम पैसे लेकर बैंक से निकलेंगे तो निश्चित रूप से ऐसी घटना नहीं होगी. पैसे ले जाने वाले संचालक को अपनी निगाह वैसे लोगों पर रखना होगा जो अपराधी किस्म के हैं. बैंक से जाने के क्रम में यदि कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति पीछा कर रहा है, तो तुरंत उसकी सूचना थाना को दें. समय रहते अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस सक्रिय हो जाएगी. दिनदहाड़े लूट की वारदात को होने नहीं दिया जाएगा.
थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक सीएसपी संचालकों को सजग रहकर आगे बढ़ना है. सारी जवाबदेही पुलिस के कंधे नहीं सौंपना है. अपराधी को किसी भी सूरत में मौका नहीं देनी चाहिए. पुलिस अब इस काम में जुटी है की एक भी अपराधी क्षेत्र में नहीं रहे. एक-एक अपराधी को चिन्हित करने में पुलिस लगी हुई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.