Abhi Bharat

मोतिहारी : एबीवीपी ने दिलावरपुर में चलाया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान

मोतिहारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चकिया नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आज पांचवें दिन मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम के तहत कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत दिलावरपुर पंचायत के पाण्डेय टोला, खुटहेरिया एवं कसबा आदि गांवों में थर्मल स्क्रीनिंग अभिनय चलाया गया.

इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गांव में थर्मल स्कैनिंग के साथ ही ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच कर लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया. बुखार, एन्टीबायोटिक एवं इम्यूनिटी बूस्टर दवा का भी वितरण एबीवीपी की ओर से किया गया.

कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को किया जागरूक

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी चकिया नगर इकाई के नगर सहमंत्री उज्ज्वल प्रकाश पाण्डेय कर रहे थे. नेतृत्वकर्ता नगर सहमंत्री ने बताया कि हमारे संगठन का उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है. अतः देश में जब भी कठिन परिस्थितियां आती हैं तो विद्यार्थी परिषद् उस कठिन परिस्थिति से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती है.

मौके पर राजा पाण्डेय, गोलू कुमार, सौरभ पाण्डेय, हिमांशु कुमार, विवेक कुमार विकास पाण्डेय एवं चन्दन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.