बेगूसराय में लूट के दौरान निजी कंपनी के एजेंट की गोली मारकर हत्या

पिंकल कुमार
बेगूसराय में बैखौफ अपराधियों ने एक निजी कंपनी के एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका सारा सामान लूट लिया. घटना मंगलवार की देर शाम फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया की है. मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी विनोद ठाकुर के रूप में हुयी है.
बताया जाता है कि विनोद ठाकुर एक निजी कंपनी में एजेंट का काम करता था. मंगलवार की देर शाम विनोद अपने सहयोगी सजन शेखर के साथ अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली एवं उसे गोली मार दी. लुटेरों ने उसके पास से लैपटॉप और 15000 रुपये नगद भी लूट लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों एवं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो थानों के विवाद के चलते इस युवक का समय से इलाज नहीं हो पाया जिसके कारण उसकी मौत हुयी है.
वहीं इलाज के लिए देरी से अस्पताल लाये जाने के आरोप में आक्रोशित लोग सदर अस्पताल में पुलिस कर्मियों से उलझ गए. जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
Comments are closed.