Abhi Bharat

अरवल : दिवंगत राजद विधायक मुंद्रिका यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गाँव

रजनीश गुप्ता

जहानाबाद के विधायक और राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गाँव अरवल जिला के सोनभद्र के डारी बिगहा में लाया गया. शव के आते ही पुरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया और लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर उमड़ पड़े. गाँव के हर किसी की आंखों में आंसू और दिल में अपने मसीहा को खोने का दर्द साफ दिखाई पड़ रहा था. चाहे वह आम हो या खास हर कोई सदमे में नजर आ रहा था.

उनके गांव के ग्रामीण अपने अभिभावक के खोने के गम में  दुखी है. मुंद्रिका सिंह का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था कि सोनभद्र गाँव के लोग कभी भी उन्हें नेता के रूप में नहीं देखे थे. यहां के लिए तो वे माननीय बनने के बाद भी चाचा, भाई और भतीजा हीं थे. यही कारण था कि ग्रामीण इस कदर शोकाकुल है जैसे मुंद्रिका बाबू उनके गाँव के नहीं बल्कि घर के एक प्रिय सदस्य हों. ग्रामीणों का कहना था कि आज पूरा सोनभद्र गाँव आसुओं में डूबा है. इनकी ही देन थी कि कभी सुदूर देहात में गिना जाने वाला यह गाँव अब प्रखंड मुख्यालय है. हम लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि हम उस मिट्टी में जन्मे हैं जहां मुंद्रिका बाबू जैसे नायक पैदा हुए हैं. आज जब उनका पार्थिव शरीर जब हम लोगों का पास आया है तो अपने बुलंद आवाज वाले अभिभावक की खामोश चेहरा देख कलेजा मुंह को आ रहा है.

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामाशिष रंजन, युवा राजद जिलाध्यक्ष अलख पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन,  भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी, वेंकटेश शर्मा, जयशंकर प्रसाद, भाकपा माले जिला सचिव महानंद, वंशी प्रमुख महाराणा यादव, रालोसपा  नेता पप्पू वर्मा, सुभाष चंद्र यादव व बसपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव समेत हजारों लोगों ने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

You might also like

Comments are closed.