नालंदा : अचानक आयी आंधी तूफान और बारिश से कई जगहों पर गिरे पेड़, आवागमन हुआ बाधित
नालंदा में मंगलवार की दोपहर बाद जिले में अचानक आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जिले के कई इलाकों में पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए जिससे आवागमन बाधित हो गया है.
हालांकि पूर्व में 25 मई से तीन दिनों तक लगातार रिमझिम बारिश के कारण सूखी नदियों में भी जान आ गई थी. वही बारिश के कारण खेतों में लगे कहीं फसल नष्ट भी हो गए थे. आज आई तेज बारिश आंधी बारिश से बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में लगा विशाल दरख़्त, बिजली का खंभा तो नगर निगम परिसर में भी पेड़ गिर गया.
इसके अलावा एनएच समेत अन्य सड़कों पर भी पेड़ गिर गए. वहीं अभी लोगों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दोपहर बाद एकाएक शहर का ऐसा नजारा हो गया कि लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया, तेज हवा के कारण जो लोग जहां थे वहीं दुबक गए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.