सीवान में अवैध रूप से चल रहा था मिनी आयुध कारखाना, भारी मात्रा में बारूद व विस्फोटक बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में अवैध रूप से संचालित एक मिनी आयुध कारखाना का खुलासा हुआ है. जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बम-बारूद और विस्फोटक सामग्रियों के साथ साथ उपकरण बरामद किया है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. घटना जामो थाना क्षेत्र के आलमापुर गाँव की है.
बताया जाता है कि सीवान पुलिस को जामो थाना क्षेत्र के आलमापुर गाँव में बड़े पैमाने पर बारूद लाये जाने और बम का निरामं किये जाने की गुप्त सुचना मिली थी. जिसके बाद एएसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में महाराजगंज, गोरेयाकोठी, जामो और बड़हरिया पुलिस ने सोमवार की देर रात आलमापुर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि वहां एक मकान में मिनी आयुध कारखाना संचालित किया जा रहा था. जिसे देख पुलिस के भी होश उड़ गये. वहां इतने मात्रा में बम, बारूद और विस्फोटक सामग्रियां मौजूद थी कि उनसे पुरे सीवान जिले को दहलाया जा सकता था. तत्काल पुलिस ने वहां मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए सभी सामानों को जब्त कर लिया.
जब्त किये गये सामानों में अलग अलग बोरियों में भरी 120 किलो जिन्दा बारूद, सात हजार से ज्यादा तैयार विस्फोटक सुतरी बम और उन्हें बनाने के उपकरण शामिल हैं. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जिले में इस तरह से अवैध रूप से आयुध कारखाना संचालित कर अपराधियों की जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी. फिलवक्त, पुलिस गिरफ्तार चारों लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुयी है.
Comments are closed.