Abhi Bharat

नालंदा : ब्लैक फंगस से एक की मौत, ग्रामीणों में हड़कंप

नालंदा के रहुई प्रखंड के सिहुली गांव में ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई है. मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीण काफी डरे सहमे और भयभीत हैं.

वहीं मृतक बृजेन्द्र पासवान के परिजनों ने बताया कि 7 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद स्वस्थ होकर घर आ गए थे. इसी बीच 26 मई को उनकी आंखों में सूजन होने लगी. जिसके बाद निजी क्लीनिक में दिखाया गया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना एम्स में जांच के दौरान ब्लैक फंगस पाया गया और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. परिवार वाले आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. सरकार से आपदा के तहत मिलने वाली राशि की मांग कर रहे हैं.

उधर, ग्रामीणों ने बताया कि बृजेन्द्र पासवान कुरौना की जंग तो जीत गए मगर ब्लैक फंगस की जंग नहीं जीत सके. अब उनकी मौत होने के बाद हम लोगों को यह भय सता रहा है कि कहीं कोई और व्यक्ति इस बीमारी के चपेट में ना आ जाए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.