नालंदा : लगातार बारिश से खेत में सड़ने लगी प्याज की फसल, किसानों को लाखों का नुकसान
नालंदा में चक्रवाती तूफान यास का सीधा असर देखने को मिला है. यहां पिछले 72 घंटों से हो रही तेज हवा के साथ बारिश के कारण किसानों को भारी क्षति हुई है.
बता दें कि तेज हवा पानी के कारण प्याज, सब्जी, मकई समेत कई फसल बर्बाद हो गयी हैं. इतना ही नहीं प्याज की फसल को तो सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जो अब घर भी नहीं पहुंच पायेगा. वहीं सभी प्रकार की सब्जी की फसल बर्बाद होने से महंगाई चरम सीमा पर हो सकती है.
किसानों का कहना है कि खून पसीना बहाकर, कड़ी धूप में मेहनत कर फसल को उपजाया, लेकिन बेमौसम बारिश ने सारी अरमान को धरा का धरा रख दिया है. बेमौसम बारिश से किसान काफी मायूस हो गये हैं. उन्हें बस एक ही चिंता सता रही है कि वह कर्ज कैसे चुका सकेगें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.