नालंदा : प्रेम-प्रसंग में घर से फरार महिला ने बरामदगी के बाद थाने में की खुदकुशी

नालंदा जिले के रहुई थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका रहुई के सैदली निवासी रूदल यादव की पत्नी अंजू देवी है.
बता दें कि पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में फरार महिला को पटना से बरामद किया था. जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था. घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी समेत कई वरीय थाना पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से जांच की.
बताया जाता है कि महिला तीन बच्चों की मां थी. उसका पड़ोसी गांव मई फरीदा निवासी लव यादव के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम-प्रसंग में पिछले 21 मई को वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसके बाद महिला के पति ने रहुई थाना में लव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. इधर पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए लव यादव के परिजनो ने बिहार थाना में महिला के पति और भाई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. छानबीन के बाद बिहार थाना पुलिस महिला और उसके प्रेमी को पटना रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. जिसके बाद दोनों को रहुई थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां पुलिस अभिरक्षा में आज सुबह महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं नालंदा के एसपी हरिप्रसाथ एस ने मोबाइल पर बताया कि यह पूरा मामला मानवाधिकार से जुड़ा हुआ है. इसको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा. फिलहाल, ओडी डयूटी में तैनात पदाधिकारी केश के आईओ और एक महिला पुलिस कर्मी को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है और भी कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.