कैमूर : भभुआ में बिना लाइसेंस के दवा का कारोबार करने के आरोप में एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में दवाईयां जब्त
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां अवैध तरीके से दवाओं के कारोबार किये जाने का खुलासा हुआ है. मामला भभुआ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक का है, जहां से भारी मात्रा में नकली दवाओं को बरामद करने के साथ साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि ड्रग्स इंपेक्टर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध दवा का कारोबार करता है. जिसको लेकर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने ग्राहक बन कर दवा को मंगाया. आरोपी दवा लेकर पहुंचा, जहां पहले से तैनात पुलिस ने उसे धर दबोचा. फिर पूछताछ में उसने बताया कि घर पर भी दवा रखे है. पुलिस ने वहां से भी दवा बरामद किया.
गौरतलब है कि भभुआ ड्रग्स इंस्पेक्टर ने जिला प्रशासन को सूचना दिया था कि एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के अवैध रूप से दवा का कारोबार करता है. जिसको लेकर एक टीम गठित हुआ था, जिसमे भभुआ एएसडीएम, सहायक ड्रग्स कंट्रोल और थानाध्यक्ष शामिल थे. फिलवक्त, ड्रग्स अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं गिरफ्तार युवक ने खुद कबूल किया कि वह बिना लाइसेंस के तीन वर्ष से दवा का अवैध कारोबार करता है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.