सीवान : चमड़ा मंडी में दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को दिन-दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के चमड़ा मंडी स्थित जरती माई मंदिर के पास की है. मृत्तक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विदुरती हाता निवासी बाबर अली उर्फ बाबर मियां के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि बाबर अली किसी काम से सराय थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से जा रहा था, तभी अपराधियों ने जरती माई मंदिर के समीप गोली मार दी. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी थाना पुलिस और नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.