सीवान : बड़हरिया थाना में ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में बुधवार को ईद को लेकर अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश एवं थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दोनों समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए.
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने कहा कि ईद का पर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति पूर्ण ढंग से मनाए और ईद का नमाज ईदगाह और मस्जिद में नहीं पढ़ी जाएगी. सभी लोग अपने अपने घरों में ईद का नमाज पढ़ें. आपसी भाईचारे के साथ ईद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. वहीं थाना प्रभारी मनोज प्रभाकर ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनाए. अगर, किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाता है या शांति भंग किया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई निश्चित ही की जाएगी.
इस मौके पर एसआई अमित कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, कोइरी गावां पंचायत के सरपंच हाजी साहब, पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज अहमद खान, मुखिया नसीम अहमद एवं मकसूद आलम समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.