कैमूर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 11 दुकानों को किया गया सील, वसूला गया पांच हजार का जुर्माना
कैमूर में मंगलवार को भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला के आदेश पर लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन करने वाले 11 दुकानों को सील किया गया एवं पांच-पांच हजार का जुर्माना भी वसूला गया.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलाव को नियंत्रित करने के लिए निमित्त 15 मई तक सरकार द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान सरकार के द्वारा आवश्यक खाद सामग्री को निर्धारित समय अवधि में खोले जाने का निर्देश प्राप्त है. इस क्रम में अपर अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में गश्ती के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ अंचलाधिकारी भभुआ थाना अध्यक्ष भभुआ के साथ आज विभागीय निर्देशों का अनुपालन कराने के क्रम में नियमों का उल्लंघन पाए जाने वाले कुल 11 दुकानों प्रतिष्ठानों को सील किया गया एवं अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से और मनीष मिष्ठान भंडार कोहिनूर होटल भभुआ से पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
वहीं गृह विभाग बिहार सरकार पटना के आदेश कंडिका 5 (क) का उल्लंघन करने के आरोप में एक सिटी राइड बस जो यूपी की है, उसको भी पकड़ा गया. जिसे जप्त कर भभुआ थाना को सुपुर्द किया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.