चाईबासा : ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में महिला समेत चार गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है.
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के निर्देशानुसार अवैध रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री करने से संबंधित गुप्त सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा दिलीप खलखो के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में ग्राम बासाटोन्टो स्थित सनातन ढब्बा के पास तीन व्यक्ति को ब्राउन शुगर (मोरफीन) एवं दो मोटरसाईकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
वहीं तीनों पकड़ाये गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लायर एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.