नवादा : लॉक डाउन में बेवजह सड़को पर निकलने वालों की पुलिस ने ली क्लास, लाठी से पिटाई और कान पकड़कर लगाना पड़ा उठक-बैठक
नवादा में लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने सड़क पर घूमने वालों की जमकर खबर ली. सड़क पर बेवजह घूमते लोगों को पकड़ पुलिस ने जहां उनपर लाठियां चटकाई वहीं कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराया.
बता दें कि पूरे दिन पुलिस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए एक्शन में दिखी. इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अपने घरों में नहीं निकलने की अपील की जाती रही और वहीं दिए हुए समय पर दुकान नहीं बंद करने पर कई दुकानों को प्रसाशन ने सील कर दिया.
पदाधिकारियों के साथ पुलिस के सक्रिय हो जाने से बेवजह सड़क पर घूमने निकले लोग वापस अपने-अपने घरों को लौट गए. इस दौरान पुलिस ने मना करने पर भी सड़क पर घूमने से बाज नहीं आने वालों पर लाठियां चटकाईं और उठक-बैठक भी कराया. पुलिस की सख्ती को देखकर बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. वहीं पुलिस के इस रुख को देखकर कई राहगीर अपना रास्ता बदल कर भागते हुए नजर जाए. सड़कों पर सन्नाटा की स्थिति बनी रही. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.