Abhi Bharat

मोतिहारी : कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी, अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बोलीं विधायक शालिनी मिश्रा

मोतिहारी जिले के केसरिया में बुधवार को स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी-बारी से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी रुम, डॉक्टर्स रुम, कोल्ड चेन रुम, वैक्सीनेशन रुम, लेबर रुम, प्रभारी कक्ष एवं भंडार कक्ष का निरीक्षण किया.

बता दें कि अस्पताल प्रबंधन को विधायक के आने की जानकारी कहीं न कहीं से मिल गयी थी, इसलिए चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी आज अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे. इससे पहले अस्पताल पहुंचने पर विधायक का स्वागत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने बुके व गुलदस्ता देकर किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अस्पताल के व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद विधायक ने उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल से जुड़ी शिकायतों से विधायक को कराया अवगत

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल की कुव्यवस्था से संबंधित कई शिकायतें भी विधायक से की. लोगों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद विधायक शालिनी मिश्रा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि अस्पताल के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करने का नसीहत दिया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.