सीवान के जिरादेई में सोलर लाइट पर विधायक का नाम और लगाने की दावेदारी सांसद की, RTI से हुआ खुलासा
शंकर ठाकुर
सीवान में देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गाँव जिरादेई को सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने काफी हो-हल्ला कर गोद लिया और गाँव का उत्थान व विकास किये जाने के दावे किये गयें. सांसद के दावों के अनुसार, उन्होंने पुरे जिरादेई गाँव को सोलर लाइट, विद्युत ट्रांसफार्मर, सड़क व नाला-नाली से पाट दिया है. लेकिन भाजपा सांसद के ये दावे कोरे बयानबाजी ही साबित हो रहें हैं. इस बात हम यूं हीं नहीं कह रहे बल्कि इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण दे रहा है जिरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय. जहाँ सोलर स्ट्रीट लाइट कागज को छोड़ अब तक जमीन पर नहीं गड़ सके हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसद ओमप्रकाश यादव के क्षेत्र विकास योजना के तहत एक लाख छियानवे लाख रुपए की लागत से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जीरादेई में 5 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की बात जिला योजना पदाधिकारी सीवान के पत्रांक- 310/29-03-017 के द्वारा एक सूचना के अधिकार आवेदन के जवाब में बताया गया था. परंतु कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जिरादेई के प्रांगण में मात्र दो ही सोलर स्ट्रीट लाइट मौजूद हैं. जिसमें से एकमात्र सोलर जल रहा है दूसरा खराब पड़ा हुआ है. वहीं तीन सोलर स्ट्रीट लाइट विद्यालय के भवन के अंदर लगाए गए हैं. लेकिन ये सभी पांचों सोलर स्ट्रीट लाइट मैरवा विधायक रमेश कुशवाहा के बताए जा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में हर आदमी यह बात सोचने पर विवश हो रहा है कि जब यह पांचों सोलर स्ट्रीट लाइट रमेश कुशवाहा के विधायक मद के हैं तो फिर स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा विद्यालय के नाम से उपलब्ध कराए गए सोलर स्ट्रीट लाइट आसमान में गड़े हैं या उन्हें जमीन ने अपने खीच लिया.
वहीं कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय जिरादेई की शिक्षिका उर्मिला कुमारी ने पूछे जाने पर बताया कि यहां 5 सोलर स्ट्रीट लाइट तो जरूर लगे हैं परंतु यह पांचो स्थानीय विधायक रमेश कुशवाहा द्वारा प्रदत्त बताए जाते हैं. जिसमें से 2 सोलर स्ट्रीट लाइट विद्यालय के प्रांगण में बाहर लगे हुए हैं जबकि तीन सोलर स्ट्रीट लाइट विद्यालय के भवन में अंदर लगाए गए हैं. बाकी स्थानीय सांसद महोदय के सोलर स्ट्रीट लाइट कहां लगे हैं इसकी जानकारी हमें कुछ भी नहीं है. वही शिक्षिका के कथनों को सत्य बताते हुए विद्यालय परिसर में नाइट गार्ड के रुप में कार्यरत ललन मांझी ने भी बताया कि यहां पूरे परिसर में दो ही सोलर है जिसमें एक खराब अवस्था में है और दूसरा प्रकाश देता है. इन्होंने भी इस सोलर स्ट्रीट लाइट को विधायक रमेश कुशवाहा के ही मद का बताया. जिले में लूट की बहन इस कदर सर चढ़कर बोल रही है कि यह विकास की राशियों को लूटने के दौड़ में प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जन्म स्थल को भी छोड़ने पर विचार तक नहीं कर रहे हैं.
Comments are closed.