सीवान : मास्क नहीं पहनने के आरोप में कोलकाता बिरयानी और ओमकार ज्वेलर्स सील
सीवान में कोरोना महामारी के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग और सख्त हो गया है. बुधवार को के एएसडीएम अभिषेक कुमार, सदर अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और अंचल निरीक्षक अनुज कुमार राय की टीम ने शहर में भ्रमण करते हुए कई दुकानों पर छापेमारी की. जहां शहर के स्टेशन रोड स्थित कोलकाता बिरियानी और शांति वट वृक्ष के समीप स्थित ओंकार ज्वेलर्स को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने के आरोप में सील कर दिया गया.
सदर सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता बिरियानी और ओमकार ज्वेलर्स में दुकानदार और होटल स्टाफ द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा था, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई.
वहीं उन्होंने तमाम जिला वासियों, दुकानदारों व होटल संचालकों आदि से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क लगाकर ही कोई भी कार्य करें, अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.