सीवान : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने की 12 अप्रैल से निजी विद्यालयों को खोलने की घोषणा
सीवान में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार के शैक्षणिक संस्थानों को बंद किए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई है और 12 अप्रैल से सभी निजी विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है.
बता दें कि बुधवार को एसोसिएशन की ओर से प्रेस वार्ता कर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए एसोसिएशन के सचिव शिवजी प्रसाद ने कहा कि यह सरकार के 11 अप्रैल तक की बंदी को मारने के बाद 12 अप्रैल से जिले में प्राइवेट स्कूलों को खोल देंगे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को आगे भी बंद करने का आदेश दिया जाता है तो वह सरकार के इस फैसले को नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को खोलने के लिए जरूरत पड़ी तो वे धरना-प्रदर्शन और रोड जाम भी करेंगे.
वहीं उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लॉक डाउन के कारण प्राइवेट स्कूल के संचालकों को काफी हानि हुई है. लिहाजा, सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को आर्थिक मदद भी की जानी चाहिए. उन्होंने सरकार पर दोहरि नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां सरकार सरकारी स्कूलों में प्रति छात्र को दो मास्क देने की बातें कर रही है, वहीं निजी स्कूलों में ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल से जिले के सभी प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे अलबत्ता सभी स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.